जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले घर बैठे ऑनलाइन

जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन : यहाँ हम जानेंगे कि online job card number kaise nikale ? हम घर बैठे अपने नरेगा जॉब कार्ड का नंबर पता कर सकते है। मनरेगा से सम्बंधित जानकारी के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर मनरेगा कार्य, वर्षवार एवं ग्राम पंचायत के अनुसार कार्यों का विवरण, जॉब कार्ड अकाउंट चेक और जॉब कार्ड नंबर पता करने की सुविधा उपलब्ध है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इस वेबसाइट को ओपन करके सभी जानकारी निकाल सकते है।

अगर आप नरेगा जॉब कार्ड धारक है लेकिन आपको अपने कार्ड का नंबर क्या है, ये नहीं मालूम तब इसे ऑनलाइन निकाल सकते है। लेकिन इस सुविधा की जानकारी अधिकांश जॉब कार्ड धारकों को नहीं मालूम जिससे वे जॉब कार्ड नंबर के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में भटकते रहते है। इसलिए हमने यहाँ स्टेप by स्टेप और सरल तरीका बताया है कि ऑनलाइन जॉब कार्ड का नंबर कैसे निकाले ? तो चलिए शुरू करते है।

राज्यों का नाम जहाँ जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन पता कर सकते है –

नीचे टेबल में हमने उन सभी राज्यों का नाम दिया है जहाँ के जॉब कार्ड धारक ऑनलाइन अपने नरेगा जॉब कार्ड का नंबर पता कर सकेंगे।

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Odisha (उड़ीसा)
Assam (असम)Punjab (पंजाब)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Rajasthan (राजस्थान)
Bihar (बिहार)Sikkim (सिक्किम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Gujarat (गुजरात)Tripura (त्रिपुरा)
Haryana (हरियाणा)Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Uttrakhand (उत्तराखंड)
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)West Bengal (पश्चिम बंगाल)
Jharkhand (झारखंड)Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)
Kerla (केरल)Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)
Karnataka (कर्नाटक)Daman & Diu (दमन और दिउ)
Maharashtra (महाराष्ट्र)Goa (गोवा)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Lakshadweep (लक्षद्वीप)
Manipur (मणिपुर)Puducherry (पुडुचेरी)
Meghalaya (मेघालय)Chandigarh (चंडीगढ़)
Mizoram (मिजोरम)Telangana (तेलंगाना)
Nagaland (नागालैंड)Ladhakh (लद्दाख)

ऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ?

मनरेगा जॉब कार्ड का नंबर पता करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहाँ हमने जॉब कार्ड नंबर निकालने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़ें।

  • स्टेप-1 nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन करें

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें। जैसे – गूगल क्रोम। इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

  • स्टेप-2 Job Cards विकल्प को चुनें

Ministry Of Rural Development, Government Of India की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको मनरेगा से सम्बंधित अलग अलग जानकारियों का विकल्प दिखाई देगा। हमें जॉब कार्ड नंबर पता करना है इसलिए Reports सेक्शन में Job Cards विकल्प को चुनेंगे।

  • स्टेप-3 अपना राज्य (State) का नाम चुनें

इसके बाद स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आप जिस राज्य से है उस राज्य के नाम को सेलेक्ट करना है। जैसे – मुझे उत्तर प्रदेश का जॉब कार्ड नंबर देखना है तब यहाँ uttar pradesh को सेलेक्ट करूँगा।

  • स्टेप-4 जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत चुनें

अगले स्टेप में एक सर्च बॉक्स आएगा। इसमें सबसे पहले Financial Year (वित्तीय वर्ष) में 2021-2022 सेलेक्ट करें। इसके बाद District में अपना जिला का नाम चुनें। Block में अपने ब्लॉक का नाम चुनें। इसी तरह Panchayat में अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। सभी विवरण सेलेक्ट करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।

  • स्टेप-5 जॉब कार्ड का नंबर देखें

जैसे ही आप अपना जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करेंगे, उस पंचायत में जितने भी जॉब कार्ड धारक होंगे उसकी लिस्ट खुल जायेगा। इसमें क्रम संख्या, जॉब कार्ड संख्या और नाम दिखाई देगा। अपना जॉब कार्ड नंबर पता करने के लिए सबसे पहले सूची में अपना नाम खोजें। नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने जॉब कार्ड संख्या जो देखें। यही आपके मनरेगा जॉब कार्ड का नंबर है।

इस तरह हम अन्य सभी राज्यों का जॉब कार्ड नंबर पता कर सकते है। बस आपको स्टेप-3 में अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम चुनना है। इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड धारकों की सूची खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम और जॉब कार्ड नंबर देख सकते है।

जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब सभी राज्य के जॉब कार्ड धारक घर बैठे ऑनलाइन अपने job card का number पता कर सकेंगे। अगर नंबर पता करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

Online job card number kaise nikale, इसकी जानकारी सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर जॉब कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट और उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही नई नई जानकारियां सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल पर jobcardlist.net सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

Leave a Comment