मनरेगा की मजदूरी कितनी है 2022 आल इंडिया

मनरेगा की मजदूरी कितनी है mgnrega ki majduri kitni hai : मनरेगा योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानि मनरेगा योजना आज भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है। इस योजना के तहत जॉब कार्ड धारियों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों की रोजगार की गारंटी मिलती है। ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार ने प्रतिदिन की मजदूरी तय किये है लेकिन ये मजदूरी अलग अलग राज्यों के अनुसार अलग अलग है।

MGNREGA योजना का लाभ लेने वाले अधिकांश जॉब कार्ड धारक प्रतिदिन मजदूरी के बारे में नहीं जानते है। इससे उन्हें कितने दिनों के कार्य के लिए कितना पैसे मिलना है इसकी गणना नहीं कर पाते। मनरेगा के तहत किये गए कार्यों का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में जमा हो जाती है। इसलिए आपको मनरेगा की मजदूरी कितनी है ये जानना बहुत आवश्यक है। नीचे टेबल में हमने स्टेट वाइज मजदूरी की डिटेल्स दिया है। आप अपने राज्य का चेक कर सकते है।

मनरेगा की मजदूरी कितनी है 2022

मनरेगा में 1 दिन का कितना पैसा मिलता है ?

राज्य/संघ राज्य का नामप्रतिदिन मजदूरी की दर रुपयों में
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)237.00 रु
Assam (असम)213.00 रु
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)205.00 रु
Bihar (बिहार)194.00 रु
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)190.00 रु
Gujarat (गुजरात)224.00 रु
Haryana (हरियाणा)309.00 रु
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)गैर अनुसूचित क्षेत्र – 198.00 रु
अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248.00 रु
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)204.00 रु
Jharkhand (झारखंड)194.00 रु
Kerla (केरल)291.00 रु
Karnataka (कर्नाटक)275.00 रु
Maharashtra (महाराष्ट्र)238.00 रु
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)190.00 रु
Manipur (मणिपुर)238.00 रु
Meghalaya (मेघालय)203.00 रु
Mizoram (मिजोरम)225.00 रु
Nagaland (नागालैंड)205.00 रु
Odisha (उड़ीसा)207.00 रु
Punjab (पंजाब)263.00 रु
Rajasthan (राजस्थान)220.00 रु
Sikkim (सिक्किम)205.00 रु
Tamil Nadu (तमिल नाडू)256.00 रु
Tripura (त्रिपुरा)205.00 रु
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)201.00 रु
Uttrakhand (उत्तराखंड)201.00 रु
West Bengal (पश्चिम बंगाल)204.00 रु
Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)अंडमान जिला – 267.00 रु
निकोबार जिला – 282.00 रु
Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)258.00 रु
Daman & Diu (दमन और दिउ)227.00 रु
Lakshadweep (लक्षद्वीप)266.00 रु
Puducherry (पुडुचेरी)256.00 रु
Telangana (तेलंगाना)237.00 रु
Goa (गोवा)280.00 रु

नरेगा में मेट की मजदूरी कितनी है ?

नरेगा में मेट की मजदूरी उतनी ही है जितना मनरेगा में कार्य करने वालों को मिलता है। जैसे – बिहार में नरेगा मेट की मजदूरी 194.00 रूपये है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में 201.00 रूपये, राजस्थान में 220.00 रूपये और छत्तीसगढ़ में नरेगा मेट की मजदूरी 190.00 रूपये है। इसी तरह अलग अलग राज्यों में अलग अलग मजदूरी निर्धारित किया गया है। आप सभी राज्यों का प्रतिदिन मजदूरी की दर ऊपर चार्ट में देख सकते है।

मनरेगा की मजदूरी कितनी है, इसकी पूरी जानकारी स्टेट वाइज इस पोस्ट में बताया गया है। अब सभी जॉब कार्ड धारक ये जान सकेंगे कि उन्हें नरेगा में 1 दिन का कितना पैसा मिलता है। हमें आशा है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा।

दोस्तों, इस वेबसाइट पर मनरेगा योजना, जॉब कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी प्रदान किया जाता है। अगर आप एक जॉब कार्ड धारक है तो ये वेबसाइट आपके लिए ही बनाया गया है। ऐसे ही उपयोगी और नई नई जानकारी पाना चाहते है तब गूगल सर्च बॉक्स में jobcardlist.net सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते हो। धन्यवाद !

Leave a Comment