NREGA Job Card List Punjab 2022 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब

NREGA Job Card List Punjab 2022 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब : इस पोस्ट में हम जानेंगे कि mgnrega job card list punjab ऑनलाइन चेक कैसे करें ? मनरेगा जॉब कार्ड योजना के तहत हितग्राहियों को जॉब कार्ड वितरित किया जाता है। इस कार्ड के जरिये उन्हें उनके ग्राम पंचायत में ही रोजगार मिल जाता है। लेकिन इसका लाभ उन्ही लोगों को मिलता है जिनका नाम जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल हो। अगर आप जानना चाहते है कि आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। इसमें हमने सरल तरीके से बताया है कि ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

ऑनलाइन मनरेगा जॉब कार्ड सूची चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर जॉब कार्ड से सम्बंधित अन्य जानकारी के साथ साथ इसकी लिस्ट भी देख सकते हो। लेकिन शायद हमारे पंजाब के अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, इसलिए इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हमने यहाँ ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी बताया है। तो चलिए शुरू करते है।

पंजाब के जिलों का नाम जिनका जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट, पंजाब के किन किन जिलों का उपलब्ध है उसकी पूरी लिस्ट नीचे दिए गए है। इन सभी जिलों के निवासी ऑनलाइन सूची में नाम चेक कर सकेंगे।

Amritsar (अमृतसर)Ludhiana (लुधियाना)
Barnala (बरनाला)Mansa (मानसा)
Bathinda (भटिण्डा)Moga (मोगा)
Faridkot (फरीदकोट)Sri Muktsar Sahib (श्री मुक्तसर साहिब)
Fatehgarh Sahib (फतेहगढ़ साहिब)Pathankot (पठानकोट)
Ferozepur (फिरोजपुर)Patiala (पटियाला)
Fazilka (फाजिल्का)Rupnagar (रूपनगर)
Gurdaspur (गुरदासपुर)S.A.S Nagar (एस.ए.एस नगर)
Hoshiarpur (होशियारपुर)Sangrur (संगरूर)
Jalandhar (जालंधर)Shahid Bhagat Singh Nagar (शहीद भगत सिंह नगर)
Kapurthala (कपूरथला)Taran Taran (तरन तारन)

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब 2022 ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

पंजाब की ग्राम पंचायत जॉब कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन चेक करने के लिए हमें ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना और सूची देखने की निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यहाँ हमने इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी बताया है। आप पहले इसे ध्यान से पढ़िए और जैसे बताया है वैसे करते जाइये।

स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करे

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र को खोलें। इसके बाद सर्च बॉक्स में nrega.nic.in टाइप करके एंटर करें। या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इससे आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Job Cards ऑप्शन को सेलेक्ट करें

ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग अलग ढेर सारे विकल्प दिखाई देंगे। मनरेगा सूची देखने के लिए नीचे की तरह REPORTS सेक्शन में जाइये। यहाँ आपको Job Cards का ऑप्शन दिखाई देगा। लिस्ट चेक करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

Job Cards

स्टेप-3 Punjab को सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको स्क्रीन पर सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ सेलेक्ट करना है कि आपको किस राज्य की सूची देखना है। हमें पंजाब की जॉब कार्ड सूचि देखना है इसलिए यहाँ Punjab को सेलेक्ट करें।

स्टेप-4 वर्ष, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें

अब सबसे पहले आपको ये सेलेक्ट करना है कि आपको किस वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना है। जैसे – 2020-21 या 2022-23 वर्ष सेलेक्ट करने के बाद अपना जिला का नाम चुनें, फिर ब्लॉक का नाम चुनें, उसके बाद अपने ग्राम पंचायत का नाम भी सेलेक्ट कर लें। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद नीचे Proceed ऑप्शन पर सेलेक्ट करें।

स्टेप-5 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करें

जैसे ही सभी डिटेल्स सेलेक्ट करेंगे, आपके द्वारा चुनें गए ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है। इसके साथ ही ये भी देख सकते है कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का नाम मनरेगा सूची में है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करें

जॉब कार्ड पंजाब से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 : मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की सूची देखने के लिए वेबसाइट क्या है ?

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने जॉब कार्ड से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल का वेब एड्रेस है – nrega.nic.in जॉब कार्ड सूची या इससे सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इस वेब पोर्टल पर जा सकते है।

प्रश्न 02 : ऑनलाइन पंजाब जॉब कार्ड सूची कैसे देखें ?

ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड सूची देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद nrega.nic.in वेब पोर्टल पर जाइये। फिर जॉब कार्ड विकल्प को सेलेक्ट करें। अब अपना जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करके मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकते है।

प्रश्न 03 : जॉब कार्ड का नंबर ऑनलाइन सर्च कैसे करें ?

जॉब कार्ड लिस्ट में आपका नाम है लेकिन आपको अपना जॉब कार्ड का नंबर नहीं मालुम तो इसे ऑनलाइन निकाल सकते है। इसके लिए nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन करके job cards विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें। इसके बाद आपके पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आपका नाम होगा। नाम के आगे आपका जॉब कार्ड संख्या भी लिखा रहेगा।

प्रश्न 04 : पंजाब जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर अभी तक आपका जॉब कार्ड नहीं बना है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। पात्रता के अनुसार जॉब कार्ड लिस्ट में लगातार अपडेट होते रहते है। जो पात्र है उसका नाम जोड़ दिया जाता है और जो अपात्र है उसका नाम लिस्ट से हटा दिया जाता है। नई जॉब कार्ड हेतु आवेदन आप अपने ग्राम पंचायत में जमा कर सकते है। इसके लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें -:

  1. मनरेगा का वेतन कितना है यहाँ देखें लिस्ट
  2. जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऐसे करें ऑनलाइन
  3. नरेगा में हाजिरी ऐसे चेक करें ऑनलाइन
  4. नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक ऐसे करें
  5. नरेगा मस्टर रोल ऐसे देखें ऑनलाइन

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट पंजाब 2022 ऑनलाइन चेक कैसे करें, इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। अब पंजाब के कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से ग्राम पंचायत मनरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देख पायेगा। अगर सूची देखने में या जॉब कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

NREGA job card list Punjab ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी जानकारी हमारे सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। इससे उन्हें भी लिस्ट में नाम चेक करने में मदद मिलेगी। इस वेबसाइट जॉब कार्ड से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप इसके सम्बन्ध में नई नई जानकारी पाना चाहते है तो गूगल पर jobcardlist.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

Leave a Comment