NREGA Job Card List UP 2022 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश

NREGA Job Card List UP 2022 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश : इस पोस्ट में हम जानेंगे कि mgnrega job card list uttar pradesh ऑनलाइन चेक कैसे करे ? अब हम ऑनलाइन मनरेगा (mgnrega) सूची ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। लेकिन इस वेब पोर्टल जॉब कार्ड धारकों की लिस्ट कैसे देखना है इसकी जानकारी हमारे अधिकांश यूपी वासियों को नहीं मालूम। इसलिए यहाँ स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट यूपी चेक कैसे करते है।

रोजगार गारंटी योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को ग्राम पंचायत में ही कार्य प्रदान किया जाता है ताकि रोजगार की तलाश में हो रहे पलायन को रोका जा सकें। अगर आप जानना चाहते है कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का जॉब कार्ड बना है और आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं तो इसे आसानी से देख सकते है। इसके साथ ही आप अपने जॉब कार्ड का नंबर भी चेक कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

  1. विषय – सूची  छुपाएँ 

उत्तर प्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है –

Agra (आगरा)Jhansi (झाँसी)
Aligarh (अलीगढ़)Kannauj (कन्नौज)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Amroha (अमरोहा)Kasganj (कासगंज)
Auraiya (औरैया)Kaushambi (कौशाम्बी)
Ayodhya (अयोध्या)Kheri (खेरी)
Azamgarh (आजमगढ़)Kushinagar (कुशीनगर)
Baghpat (बागपत)Lalitpur (ललितपुर)
Bahraich (बहराइच)Lucknow (लखनऊ)
Ballia (बलिया)Mahoba (महोबा)
Balrampur (बलरामपुर)Mahrajganj (महाराजगंज)
Banda (बाँदा)Mainpuri (मैनपुरी)
Bara Banki (बाराबंकी)Mathura (मथुरा)
Bareilly (बरेली)Mau (मऊ)
Basti (बस्ती)Meerut (मेरठ)
Bijnor (बिजनौर)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Budaun (बदायूँ)Moradabad (मुरादाबाद)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
Chandauli (चंदौली)Pilibhit (पीलीभीत)
Chitrakoot (चित्रकूट)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Prayagraj (प्रयागराज)
Etah (एटा)Rae Bareli (रायबरेली)
Etawah (इटावा)Rampur (रामपुर)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Sambhal (सम्भल)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) (संत रविदास नगर)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Shamli (शामली)
Gonda  (गोंडा)Shrawasti (श्रावस्ती)
Gorakhpur (गोरखपुर)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Hamirpur (हमीरपुर)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Sonbhadra (सोनभद्र)
Hardoi (हरदोई)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Hathras (हाथरस)Unnao (उन्नाव)
Jalaun (जालौन)Varanasi (वाराणसी)
Jaunpur (जौनपुर)

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश (up) ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

उत्तर प्रदेश का ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना बहुत आसान है। इसके लिए Ministry Of Rural Development, Government Of India की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना होगा और लिस्ट देखने की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। यहाँ हमने स्टेप by स्टेप इसकी जानकारी दे रहे है। पहले आप यहाँ बताये गए जानकारी को ध्यान से पढ़िए उसके बाद प्रक्रिया का पालन करें।

स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करे

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करें। हमने आपकी सुविधा के लिए इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है जिससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Job Cards ऑप्शन को सेलेक्ट करें

गवर्नमेंट को ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग अलग ढेर सारे विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ आपको परेशान नहीं होना हो। आप नीचे की तरफ REPORTS सेक्शन में जाइये। यहाँ आपको Job Cards का विकल्प मिलेगा। अपने ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करें।

job-card-list

स्टेप-3 Uttar Pradesh को सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको भारत के सभी राज्यों की सूची दिखाई देगा। इसमें आपको अपना राज्य का नाम यानि Uttar Pradesh भी दिखाई देगा। आपको अपने राज्य को सेलेक्ट कर लेना है।

nrega-job-card-list-up

स्टेप-4 जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें

इसके बाद सबसे पहले आपको किस वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट देखना है उसे सेलेक्ट करें। जैसे – 2021-22 या 2022-23 इसके बाद अपने जिला का नाम चुने। फिर इसी तरह अपने ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कर लेना है। सभी डिटेल को सेलेक्ट करने के बाद नीचे Proceed विकल्प को चुनें।

nrega-job-card-list-up

स्टेप-5 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करें

जैसे ही सभी डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद Proceed विकल्प को चुनेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है। इसके साथ ही ये भी देख सकते है कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है।

नरेगा-जॉब-कार्ड-लिस्ट-यूपी

Uttar Pradesh NREGA Job Card List Check Video

यूपी नई जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे इसकी जानकारी नीचे वीडियो में भी बताया गया है। सूची देखने की प्रक्रिया को आसानी से समझने के लिए इस वीडियो को भी जरूर देखें। इससे आप किसी भी ग्राम पंचायत की नरेगा लिस्ट चेक कर सकेंगे।

जॉब कार्ड लिस्ट यूपी से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें ?

यूपी जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाना है। इसके बाद अपना राज्य का नाम में उत्तर प्रदेश को सेलेक्ट करें। अगले स्टेप में अपना जिला तहसील एवं ग्राम पंचायत का नाम चुनें। इसके बाद आपके द्वारा किये हुए पंचायत का जॉब कार्ड लिस्ट खुल जायेगा।

प्रश्न 02 जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन कैसे निकाले ?

अगर आपको अपने जॉब कार्ड का नंबर नहीं मालूम तब इसे ऑनलाइन निकाल सकते है। इसके लिए सबसे पहले nrega.nic.in को ओपन करें। फिर अपना राज्य का नाम चुनें। अगले स्टेप में अपना जिला ब्लॉक एवं पंचायत सेलेक्ट करें। पंचायत सेलेक्ट करने के बाद सूची खुल जाएगी। इसमें जॉब कार्ड धारकों का नाम के साथ जॉब कार्ड का नंबर भी दिखाई देगा।

प्रश्न 03 उत्तर प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

क्या अभी तक आपका जॉब कार्ड नहीं बना है ? अगर हाँ तो आप इसके लिए आवेदन जमा कर सकते है। सबसे पहले आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाइये। वहां निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर जमा करें। इसके साथ ही दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति भी जमा करनी होगी।

प्रश्न 04 जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसी भी ग्राम पंचायत के अंतर्गत में निवास करते है तब आपको जॉब कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने पंचायत के कार्यालय में संपर्क करें। अगर वहां आपकी समस्याओं का समाधान नहीं होता तब आप ग्रामीण विकास के तहसील या जिला ऑफिस में संपर्क कर सकते है।

इसे भी पढ़ें -:

  1. मनरेगा का वेतन कितना है यहाँ देखें लिस्ट
  2. जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऐसे करें ऑनलाइन
  3. नरेगा में हाजिरी ऐसे चेक करें ऑनलाइन
  4. नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक ऐसे करें
  5. नरेगा मस्टर रोल ऐसे देखें ऑनलाइन

Job card list up 2022 online check कैसे करें इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। अब यूपी के कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर पायेगा। अगर लिस्ट देखने में आपको कोई समस्या आ रही हो या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश चेक कैसे करे, इसकी जानकारी हमारे सभी यूपी के वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें जिससे उन्हें भी ऑनलाइन लिस्ट देखना आ सकें। इस वेबसाइट पर जॉब कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। आप गूगल पर jobcardlist.net सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

Leave a Comment