मनरेगा के तहत कौन कौन से कार्य किए जाते हैं : नरेगा जॉब कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष 100 दिनों की रोजगार मिलता है। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय पात्र एवं अकुशल कार्य करने के इच्छुक परिवारों को जॉब कार्ड जारी करती है। इस कार्ड में किये कार्य एवं हाजिरी की जानकारी दर्ज किया जाता है। लेकिन अधिकांश जॉब कार्ड धारकों को नहीं पता होता कि मनरेगा के अंतर्गत कौन कौन से कार्य आते हैं ? लेकिन ये जानकारी सभी जॉब कार्ड धारियों के लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि मनरेगा के तहत होने वाले कार्य में काम के लिए आवेदन करने हेतु ये जानना आवश्यक है।
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत बहुत से विकास कार्य किये जाते है। ये कार्य लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान तो करती ही है, साथ ही आजीविका हेतु महत्वपूर्ण कार्य जो लोगों के ही काम आये, ऐसे कार्य शामिल किये जाते है। नीचे लिस्ट में मनरेगा के तहत होने वाले कार्य के बारे में बताया है। इन सभी कार्यों में जॉब कार्ड धारकों की भागीदारी होती है।
मनरेगा के अंतर्गत कौन कौन से कार्य आते हैं, उसकी पूरी लिस्ट यहाँ दे रहे है। ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में होने वाले इस कार्य में सभी जॉब कार्ड धारकों को कार्य दिया जाता है।
- आवास निर्माण कार्य
- जल संरक्षण कार्य
- बागवानी कार्य
- गौशाला निर्माण कार्य
- वृक्षारोपण कार्य
- लघु सिंचाई कार्य
- ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य
- चकबंध कार्य
- भूमि विकास कार्य
- बाढ़ नियंत्रण कार्य
मनरेगा में काम कैसे होता है ?
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पात्र एवं इच्छुक परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। मनरेगा में 100 दिनों की रोजगार की गारंटी प्रदान करती है। ये कार्य उन्हें 5 किलोमीटर के दायरे में दिया जाता है।
सभी जॉब कार्ड धारक मनरेगा के तहत होने वाले कार्य में काम करने हेतु आवेदन कर कर सकते है। इस कार्य के लिए उन्हें निर्धारित प्रतिदिन मजदूरी दिया है जो सीधे उनके खाते में जमा हो जाती है। राज्य के अनुसार प्रतिदिन मजदूरी के बारे में आप यहाँ देख सकते है – मनरेगा की मजदूरी कितनी है
मनरेगा से क्या क्या फायदा है ?
मनरेगा योजना की बहुत सारे फायदें है। इसके कुछ मुख्य लाभ यहाँ देख सकते है –
- मनरेगा योजना में 100 दिनों की रोजगार गारंटी प्रदान किया जाता है।
- मनरेगा के तहत काम निवास से 5 किलोमीटर के दायरे में दिया जाता है।
- इस योजना के तहत किये गए कार्य का भुगतान सीधे बैंक खाते में जमा होता है।
- विशेष स्थिति में अनुमति लेकर नगद भुगतान भी व्यवस्था होती है।
- काम के लिए आवेदन करने के 15 दिवस में कार्य प्रदान किया जाता है।
- 15 दिवस में कार्य नहीं दे पाने की स्थिति में राज्य सरकार उन्हें बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है।
मनरेगा के तहत कौन कौन से कार्य किए जाते हैं, इसकी पूरी जानकारी यहाँ हमने बताया है। अब कोई भी जॉब धारक इस कार्य में काम के लिए आवेदन कर सकता है। अगर मनरेगा योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
मनरेगा के तहत होने वाले कार्य की जानकारी सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प या फेसबुक में सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर मनरेगा योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी एवं लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – jobcardlist.in धन्यवाद !